इटली में कोरोना वायरस से अब तक 1266 मौत, मृतकों की औसत उम्र 81 साल

इटली में कोरोना वायरस से 11 मार्च तक जिन 827 लोगों की मौत हुई है उनकी औसत उम्र 81 साल बताई जा रही है. मेडिकल जर्नल लांसेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में दो तिहाई लोग डायबिटिज, दिल की बीमारी या कैंसर से जूझ रहे थे या पूर्व में वे धूम्रपान के भी आदी रहे थे.


चीन से बाहर इटली में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत हुई है. यहां 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और शुक्रवार (13 मार्च) तक 1266 लोगों की मौत हुई है. इसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) ने यूरोप को कोविड-19 की महामारी का मूल केंद्र घोषित कर दिया है.


ये भी पढ़ें: इन बीमारियों से भी जूझ रही थी कोरोना से जान गंवाने वाली दिल्ली की महिला


'इंडियन एक्सप्रेस' ने लांसेट के हवाले से रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में दिए गए आंकड़े के मुताबिक, 42.2 प्रतिशत मृतकों की औसत उम्र 80-89 साल थी जबकि 32.4 प्रतिशत की उम्र 70 से 79 वर्ष के बीच दर्ज की गई. 8.4 प्रतिशत मृतक 60-69 साल के थे जबकि 2.8 फीसदी मृतकों की उम्र 50-59 के बीच बताई गई है. 90 साल से ऊपर जिन लोगों की मौत हुई है उनका आंकड़ा 14.1 प्रतिशत है. पुरुष और महिलाओं की मौत का औसत 80 और 20 फीसदी है. यानी इटली में अब तक कोरोना से जितने भी लोगों की मौत हुई है, उनमें सभी 50 साल से ज्यादा उम्र है.



 


बता दें, इटली कोरोना वायरस के कहर से दिनों-दिन प्रभावित हुआ जा रहा है. इस छोटे से देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें हुईं. अधिकारियों ने बताया कि इटली में पिछले 24 घंटे में 250 लोगों की जान गई है. एक दिन में इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की यह सबसे बड़ी संख्या है. इसी के साथ इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1266 हो गई है. यहां पर इस बीमारी से कुल 17,660 लोग पीड़ित हैं. पीड़ितों की संख्या के मामले में गुरुवार शाम से अबतक यहां 2547 लोगों की बढ़ोतरी हुई है.


ये भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ अमेरिका का बड़ा कदम, देश में इमरजेंसी का ऐलान


इटली में कोरोना वायरस बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. भारत के भी कुछ लोग इटली में फंसे हुए हैं. इनकी जांच के लिए भारत की एक मेडिकल टीम शुक्रवार को इटली पहुंच गई है. इटली में भारत के दूतावास ने कहा कि जल्द ही संदिग्धों की जांच की जाएगी. भारत सरकार की मंशा वहां फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द वापस लाना है.